पेड़

पेड़ का एक हिस्सा तना होता है और दूसरा हिस्सा उसकी जड़ें। कहा जाता है कि पेड़ का जितना हिस्सा ऊपर होता है लगभग उतना ही हिस्सा ज़मीन के नीचे जड़ के रूप में फैला हुआ होता है। पेड़ अपने अस्तित्व के आधे हिस्से को फला-फूला और हरा-भरा उस वक़्त रख पाता है जबकि वह अपने अस्तित्व के बाक़ी आधे हिस्से को ज़मीन के नीचे दफ्न करने के लिए तैयार हो जाए। पेड़ का यह नमूना इन्सानी ज़िन्दगी के लिए ख़ुदा का सबक़ है। इससे मालूम होता है कि ज़िन्दगी के निर्माण और स्थायित्व के लिए लोगों को क्या करना चाहिए। एक पश्चिमी विचारक ने लिखा है:

Root downward-fruit upward. That is the divine protocol. The rose comes to perfect combination of colour, line and aroma atop a tall stem. Its perfection is achieved, however, because first a root went down into the homely matrix of the common earth. Those who till the soil or garden understand the analogy. Our interests have so centred on gathering the fruit that it has been easy to forget the cultivation of the root. We cannot really prosper and have plenty without first rooting in a life of sharing. The horn of plenty does not stay full unless first there is rooting in sharing.

जड़ नीचे की तरफ़ फल ऊपर की तरफ़ यह ख़ुदाई (ईश्वरीय) उसूल है। गुलाब का फूल रंग और खुश्बू का एक उत्कृष्ट योग है, जो एक तने के ऊपर प्रकट होता है। लेकिन उसकी यह उत्कृष्टता इस तरह हासिल होती है कि पहले एक जड़ मिट्टी के अन्दर गई। वे लोग जो ज़मीन में खेती करते हैं या बाग़ लगाते हैं वे इस उसूल को जानते हैं। पर हमको फल हासिल करने में इतनी ज़्यादा दिलचस्पी है कि हम जड़ जमाने की बात आसानी से भूल जाते हैं। हम निश्चय ही तरक्की और खुशहाली हासिल नहीं कर सकते जब तक हम साझा ज़िन्दगी में अपनी जड़े दाख़िल न करें। मुकम्मल खुशहाली सामूहिक ज़िन्दगी में जड़े क़ायम किए बिना संभव नहीं।

पेड़ ज़मीन के ऊपर खड़ा होता है। पर वह ज़मीन के अन्दर अपनी जड़ें जमाता है। वह नीचे से ऊपर की तरफ़ बढ़ता है न कि ऊपर से नीचे की तरफ़। पेड़ जैसे प्रकृति का एक शिक्षक है जो इन्सान को यह सबक़ दे रहा हैः इस दुनिया में अन्दरूनी मज़बूती के बिना बाहरी तरक्क़ी मुमकिन नहीं।

Share icon

Subscribe

CPS shares spiritual wisdom to connect people to their Creator to learn the art of life management and rationally find answers to questions pertaining to life and its purpose. Subscribe to our newsletters.

Stay informed - subscribe to our newsletter.
The subscriber's email address.

leafDaily Dose of Wisdom