नतीजाख़ेज़ अमल
मेरे तजुर्बे के मुताबिक़ सिर्फ़ वही कोशिशें दुरुस्त हैं, जो नतीजाख़ेज़ हों। बाइबल में कहा गया है—
“तुमने बहुत-सा बोया, पर थोड़ा काटा।”
You have sown much and bring in little.
(Haggai, 1:6)
इससे यह हक़ीक़त मालूम होती है कि लोग आम तौर पर बहुत ज़्यादा काम करते हैं, लेकिन वे सिर्फ़ उसका थोड़ा नतीजा हासिल कर पाते हैं। ऐसा इसलिए होता है कि लोग आम तौर पर अपने अमल के नतीजे को सामने नहीं रखते। मैं आप तमाम लोगों से कहूँगा कि हमेशा अपने अमल के नतीजे को सामने रखकर काम करें और सिर्फ़ वही काम करें, जिसके बारे में आपको मालूम हो कि वह नतीजाख़ेज़ काम है।