"बच्चों की परवरिश" एक ऐसी पुस्तक है जो बच्चों की परवरिश के मूल सिद्धांतों पर केंद्रित है। यह बताती है कि परिवार समाज की बुनियादी इकाई है, और इसके सदस्यों का उचित विकास ही एक बेहतर समाज की नींव रखता है। पुस्तक में माता-पिता की ज़िम्मेदारियों, बच्चों की शिक्षा, घर के वातावरण, नैतिकता और पारिवारिक मूल्यों पर चर्चा की गई है। इसमें बताया गया है कि कैसे माता-पिता अपने बच्चों को अच्छे संस्कार सिखा सकते हैं और उन्हें जीवन की सही दिशा में मार्गदर्शित कर सकते हैं।
पुस्तक का उद्देश्य बच्चों के व्यवहार को सकारात्मक रूप से प्रभावित करना, उन्हें एक अच्छा इंसान बनाना और समाज के लिए उपयोगी व्यक्ति के रूप में तैयार करना है। यह समझाती है कि माता-पिता के सही दृष्टिकोण और व्यवहार से बच्चों के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही, यह उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने तथा जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करने के तरीकों पर भी ज़ोर देती है।